कॉलेज में एक सुँदर सी लड़की ने दाखिला लिया तो सारे लड़के-लड़कियों ने उसे चिढ़ाने के लिए 'बुआ' कहना शुरू कर दिया।
कुछ दिनों तक तो उस बेचारी ने सहन किया। अंत में उसने तंग आकर प्रिंसिपल से शिकायत कर दी।
लड़की की बात सुन कर प्रिंसिपल को बड़ा क्रोध आ गया। वह क्लास रूम में पहुंचे और बोले, "जो भी इसे बुआ कहता है वह तुरन्त खड़ा हो जाये।"
एक-एक करके सारी क्लास खड़ी हो गई।
केवल जाटराम बैठा रहा तो प्रिंसिपल ने बड़ी हैरानी के साथ उससे पूछा, "क्यों जाटराम तुम क्यों बैठे हो? क्या तुम इसे बुआ नहीं कहते?"
जाटराम ने ठंडी सांस भरकर कहा, "नहीं सर, मैं इस क्लास का फूफा हूं।"😜😜
Whatsapp Jokes, Puzzles, Messages, Forwards for Group, Friends, Husband, Wife, Family, Boyfriend, Girlfriend and all. Good Morning Messages, Jokes, Puzzles, Riddles.
Jokes: Bua-Fufa
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment